अचानक जागा खनन विभाग, बिलऊआ के 2 अवैध क्रेशर पर कार्यवाई

अवैध खनन के लिए कुख्यात ग्वालियर में खनन विभाग यदा कदा ही नींद से जागता है;

Update: 2023-10-29 00:23 GMT

ग्वालियर। अवैध खनन के लिए कुख्यात ग्वालियर में खनन विभाग यदा कदा ही नींद से जागता है। ज्यादातर तो शहर में चल रहे अवैध खनन पर य़ह विभाग आंख मूंद लेता है। लेकिन शुक्रवार को खनन विभाग की टीम अचानक डबरा के खनन क्षेत्र बिलऊआ पहुंची। जहां टीम ने कुछ क्रेशर पर संचालन सम्बन्धित तमाम काग़ज़ात चेक किए।  सूत्रों के अनुसार 2 क्रेशर पर संचालन के लिए आवश्यक अनुमति के कागजात नहीं मिले। जबकि एक क्रेशर से सारा स्टाफ खनिज विभाग की टीम देखकर भाग गया।

खबर लिखे जाने तक य़ह क्रेशर संचालक जरूरी कागजात के साथ खनिज विभाग नहीं पहुंचे।  अब सवाल य़ह उठता है कि बिना जरूरी कागजात के य़ह क्रेशर अवैध रूप से कब से और किस के संरक्षण मे संचालित थे। मिली जानकारी के अनुसार मार्च तक ही विभिन्न अनुमति इन क्रेशर संचालकों पर थी। सवालों य़ह भी उठता है कि मार्च से अब तक इनका संचालन कैसे होता रहा? अभी तक विभाग को इसकी सूचना क्यूँ नहीं लगी? या कहीं ऐसा तो नहीं कि सब कुछ पता होते हुए भी बिना अनुमति के क्रेशर संचालित हो रहे हों और विभाग जानकर भी चुप्पी साधे बैठा हो ? 
 
आपको बता दें कि बिलऊआ में संचालित खदानों पर कई खनन नियम ताक पर रखकर खनन होता रहा है। अभी भी कई जगह नियम विरुद्ध ज्यादा गहराई तक खनन चल रहा है।  यहां से निकल रहे डंपर में ओवर लोडिंग भी आम बात है। लेकिन खनन विभाग यदा कदा  छोटी मोटी कार्यवाई कर खानापूर्ति कर देता है।  अब बिना जरूरी अनुमति के कागजात के क्रेशर संचालन ने विभाग के कार्यशैली को उजागर कर दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News