करोड़ों की टैक्स चोरी का पता चला

बिलासपुर ! शहर के बड़े कारोबारी सत्या ग्रुप के संचालक अग्रवाल बन्धुओं के ठिकानों में दूसरे दिन भी आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच करने के अलावा पूछताछ करती रही।;

Update: 2017-02-10 21:59 GMT

सत्या गु्रप के अग्रवाल बन्धुओं के ठिकानों पर आयकर की टीम को मिले दस्तावेज
बिलासपुर !  शहर के बड़े कारोबारी सत्या ग्रुप के संचालक अग्रवाल बन्धुओं के ठिकानों में दूसरे दिन भी आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच करने के अलावा पूछताछ करती रही। बताया जाता है कि आयकर की टीम को करोड़ों की टैक्स चोरी का पता चला है।
गौरतलब है कि शहर के बड़े कारोबारी उद्योग पति सत्या ग्रुप के संचालक राम अवतार अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल और रुपेश अग्रवाल के घर, आफिस और अकलतरा के प्रतिष्ठान में जबलपुर, रायपुर एवं बिलासपुर की आयकर विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह दबिश देकर व्यापार से संबंधित दस्तावेजों को जब्त कर जांच की थी। आयकर विभाग को करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले अग्रवाल बन्धुओं की कंपनी से संबंधित जानकारी मिली थी। बड़ी टैक्स चोरी की जानकारी पुख्ता होने के बाद ही आयकर विभाग की भारी भरकम टीम ने एक साथ अग्रवाल बन्धुओं के अलग-अलग 9 ठिकानों पर दबिश देकर सत्या गुु्रप से संबंधित दस्तावेज के अलावा अन्य दस्तावेजों को जब्त कर जांच की थी।  आयकर की टीम सुबह से रात तक जांच करते रहे लेकिन जांच पूरी नहीं हो पाई। आज दूसरे दिन भी आयकर विभाग की टीम जांच में लगी रही और अग्रवाल बन्धुओं से पूछताछ चलती रही।  बताया जाता है कि टीम को करोड़ों की टैक्स चोरी के कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं। आयकर विभाग की टीम इसका खुलासा पूरी जांच होने के बाद रायपुर में करेगी।

Tags:    

Similar News