सिंगापुर में नौकरी का सपना दिखाकर लाखों की ठगी

 सेक्टर-64 में एक कंसलटेंसी द्वारा सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है;

Update: 2018-03-13 13:43 GMT

नोएडा।  सेक्टर-64 में एक कंसलटेंसी द्वारा सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। दो दर्जन से ज्यादा पीड़ितों ने कोतवाली फेज-3 में शिकायत है। आरोपी कंसलटेंसी कंपनी का मालिक ऑफिस का ताला लगाकर फरार है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूलरूप से अमरोहा निवासी पीड़ित सुरजन सिंह ने बताया किए 25 जनवरी को उनके पास बी.48 सेक्टर-64 स्थित गुड लक ओवरसीज कंसलटेंसी कंपनी से कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम प्रिंस बताया।

कॉलर ने पीड़ित को बताया किए उनकी कंपनी बेरोजगार लोगों को सिंगापुर के लिए वर्क वीजा मुहैया कराती है। इसके लिए कंपनी ने सुरजन के दस्तावेज लिए। साथ ही  वेरिफिकशन के नाम पर 35 हजार रुपए चेक के माध्यम से लिए। पीड़ित का मेडिकल कराने के लिए 30 हजार रुपए लिए। मेडिकल बालाजी डायग्नॉस्टिक सेंटर सपना सिनेमा ईस्ट ऑफ कैलाश दिल्ली में कराया गया। इसके बाद उन्हें फर्जी वीजा दे दिया।

वीजा देने के नाम पर पांच हजार रुपए और ले लिए। इसके बाद 12 मार्च को सभी लोगों को कंपनी बुलाया गया। जब 12 मार्च को सभी लोग कंपनी के ऑफिस पहुंचते तो ऑफिस का ताला लगा मिला। जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। 

25 से ज्यादा लोगों ने दी शिकायत

सुरजन सिंहए ममताए अर्जुन ए राम प्रतापए मोहम्मद फरीदए गुड्डूए संतोष कुमारए विजय कुमारए पालाराम समेत 25 लोगों ने पुलिस को शिकायत दी है। सभी ने बताया कि आरोपियों ने प्रत्येक व्यक्ति से  65 से 70 हजार रुपए लिए थे। इस संबंध में सीओ सेकेंड राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।



Full View

Tags:    

Similar News