बीकानेर समेत दो दुकानों पर मिला मिलावटी सामान
त्यौहार का मौसम आते ही मिलावटी खोरों की दुकान चल पड़ती है। पनीर, खोया समेत अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट का सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा;
जांच में पनीर व खोया का नमूना फेल, मामला दर्ज होगा
ग्रेटर नोएडा। त्यौहार का मौसम आते ही मिलावटी खोरों की दुकान चल पड़ती है। पनीर, खोया समेत अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट का सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सख्त कदम उठाया है। बुधवार को डीएम ने जिला खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों को मिलावट के खिलाफ पूरे जिले में अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्य एवं औषधि विभाग ने ग्रेटर नोएडा में कई दुकानों पर छापा मारकर खाद्य पदार्थों की जांच कर उसका सैंपल लिया।
जांच के सोनू पनीर भंडार द्रोण मार्केट ग्रेटर नोएडा से पनीर एवं बर्फी मिलावटा मिला। जांच के दौरान सैंपल फेल हुआ है। इसी प्रकार परीचौक के समीप स्थित ओमेक्स एनआरआई सिटी कांप्लेक्स स्थित बीकानेर से पनीर, खोया, स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम तथा दही का भी सैंपल फेल हुआ है। बीकानेर एक ब्रांडेड खाद्य कंपनी मानी जाती है। वहां पर मिठाई समेत अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट मिलने पर खलबली मच गई। दोनों दो दुकानों को खाद्य एवं औषधि विभाग ने नोटिस जारी किया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि खाद्य एवं औषधि विभाग के साथ तीनों तहसील के एसडीएस को निर्देश दिया कि टीम बनाकर जिले में खाद्य पदार्थों की जांच की जाए।
किसी भी जगह खाद्य पदार्थों में अगर मिलावट पाया जाए तो संबंधित संस्थान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।