वेनेजुएला में आवश्यकता पड़ी तो सैन्य हस्तक्षेप होगा : डोनाल्ड ट्रम्प
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला में राजनीतिक संकट के मद्देनजर सैन्य हस्तक्षेप की चेतावनी दी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-12 11:35 GMT
बैडमिंस्टर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला में राजनीतिक संकट के मद्देनजर सैन्य हस्तक्षेप की चेतावनी दी है।
ट्रम्प ने संवाददाताओं से कहा, “वेनेजुएला में लोग पीड़ित और काफी निराश हैं। हमारे पास कई विकल्प हैं और आवश्यकता पड़ी तो सैन्य हस्तक्षेप भी इनमें से एक है।” दूसरी तरफ वेनेजुएला ने ट्रम्प की इस चेतावनी को खारिज किया है।
वेनेजुएला के संचार मंत्री एरनेस्टो विलेगास ने ट्वीट किया, “ विदेश मंत्रालय अमेरिका की चेतावनी को खारिज करते हुए औपचारिक बयान जारी करेगा।”