लद्दाख में भूकंप के हल्के झटके
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मंगलवार की रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये जिसके कारण दहशत में आये लोग घरों से बाहर निकल आये;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-17 15:31 GMT
श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मंगलवार की रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये जिसके कारण दहशत में आये लोग घरों से बाहर निकल आये।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गयी। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि लद्दाख के विभिन्न हिस्सों में कल रात 09.55 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र राजधानी लेह से 32 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था।
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के कारण भारी नुकसान हो चुका है क्योंकि यह अति संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्र में आता है। वर्ष 2005 में 7.6 तीव्रता वाले भूकंप के कारण नियंत्रण रेखा के दोनों ओर भारी नुकसान हुआ था।