प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे मील की गुणवत्ता की सीडीओ ने की जांच

सरकारी स्कूलों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने व सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन. सिंह के निर्देशन में अधिकारियों द्वारा गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही;

Update: 2018-12-29 13:44 GMT

ग्रेटर नोएडा। सरकारी स्कूलों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने व सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन. सिंह के निर्देशन में अधिकारियों द्वारा गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बिसरख ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय तिलपता व दादरी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रूपवास में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता के संबंध में जांच पड़ताल की, और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी बच्चों को प्रतिदिन सूची के आधार पर मिड-डे मील उपलब्ध कराया जाए।

मिड-डे मील में पूर्ण रूप से गुणवत्ता कायम रहे इसके लिए संबंधित अधिकारियों के नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए ताकि जिले के सभी स्कूलों में मिड-डे मील मानकों के अनुसार बच्चों को प्राप्त हो सके। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापकों को निर्देश दिए कि समय से स्कूल में उपस्थित होकर स्कूली बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने दोनों स्कूलों में पुस्तक वितरण, ड्रेस वितरण, जूता वितरण, बैग वितरण की भी जांच की। जिसमें सभी बच्चों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली यह सुविधा प्राप्त हो चुकी है। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने भ्रमण के दौरान दोनों स्थानों पर आंगनवाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण करते हुए आंगनवाड़ी स्टाफ को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए। 
सभी गर्भवती महिलाओं व आंगनवाड़ी के बच्चों को समय पर पुष्टाहार वितरण करने का निर्देश भी दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी हेमंत कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News