दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने में सक्ष्म यूपी: राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि जनसंख्या घनत्व के मामले में देश में अव्वल इस राज्य के पास दस खरब डालर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने की अपार संभावनायें हैं;
लखनऊ । योगी आदित्यनाथ सरकार की महत्वाकांक्षी ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) योजना को विकास की राह में मील का पत्थर करार देते हुये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि जनसंख्या घनत्व के मामले में देश में अव्वल इस राज्य के पास दस खरब डालर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने की अपार संभावनायें हैं।
#PresidentKovind inaugurates ‘One District One Product’ Summit in Lucknow; expresses confidence that the scheme will enhance skills of local people and will result in economic progress of artisans of Uttar Pradesh. Calls MSME the backbone of our economy pic.twitter.com/Zl1LWylnIG
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय ओडीपी समिट के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुये श्री कोविंद ने कहा “ उत्तर प्रदेश में प्रतिभाओं और संसाधनो की कोई कमी नही है।
'ओ.डी.ओ.पी.’ योजना से स्थानीय कौशल और कलाओं का संवर्धन होगा, तथा उत्पादों की पहुँच बढ़ेगी। इससे उत्तर प्रदेश के हर जनपद में शिल्पकारों की आर्थिक प्रगति होगी। मुझे आशा है कि इससे राज्य के समग्र और संतुलित विकास को बल मिलेगा – राष्ट्रपति कोविन्द
देश में अब तक 45 भारत रत्न से सम्मानित विभूतियों में 11 का यह राज्य जन्मभूमि अथवा कर्मभूमि रहा है। देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री भी इसी प्रदेश ने दिये हैं। संत कबीर,रविदास,तुलसीदास और मलिक मोहम्मद जायसी से लेकर मुंशी प्रेमचंद्र,सुभद्रा कुमारी ,गणेश शंकर विद्याथी इसी प्रदेश की देन है। ”
हमें कुछ विकसित देशों से यह सीखना है कि कैसे, हाथ से बनी हुई चीजों को, आधुनिक ब्रांडिंग और मार्केटिंग के जरिये, विदेशी मुद्रा कमाने, रोजगार बढ़ाने और देश की छवि को निखारने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है – राष्ट्रपति कोविन्द
विकास और कल्याण के मानदंडों पर पीछे रह गए देश के 117 आकांक्षी जिलों में उत्तर प्रदेश के 8 जिले शामिल हैं। उन जिलों में 'एक जनपद एक उत्पाद' योजना ‘चेंज-एजेंट’ का काम कर सकती है – राष्ट्रपति कोविन्द
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की सभी स्थितियां और उपकरण मौजूद हैं। केवल उनको तलाशने और तराशने की जरूरत है। छोटे और मझोले उद्योगों के अलावा हस्तशिल्प कला को बढावा देने के लिये योगी सरकार का प्रयास सराहनीय है। उत्तर प्रदेश के पास निकट भविष्य में एक ट्रिलियन इकोनामी यानी दस खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता है।
यहां विश्व के नामी गिरामी शिक्षण संस्थान हैं। गंगा,यमुना,राप्ती और सोन नदियो का आर्शीवाद है और देश का सबसे बडा रेल नेटवर्क यहां पर है।