अगस्ता मामले में मिशेल के खुलासे घबराई कांग्रेस : भाजपा

बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल के खुलासे के बाद कांग्रेस घबरा गयी है;

Update: 2019-01-01 03:15 GMT

पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल के खुलासे के बाद कांग्रेस घबरा गयी है और सच को छुपाने के लिये झूठी दलील देकर खुद को बचाने में लगी है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केन्द्र की तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने फरवरी 2010 में अगस्ता वेस्टलैंड से 12 हेलीकॉप्टर की खरीद को लेकर सौदा किया था। उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर 2018 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली स्थित पटियाला हाउस की अदालत में चौंकाने वाला खुलासा कर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिया है।

श्री राय ने कहा कि मिशेल ने पूछताछ में जहां कई नामों का उल्लेख किया है वहीं कई दस्तावेज भी उपलब्ध कराये हैं, जिनमें कई शब्दों का इस्तेमाल कोडवर्ड के तौर पर किया गया है। यह कोडवर्ड एक ही परिवार की तरफ इशारा करते हैं, जिसके कारण आज कांग्रेस की इस मामले में चोरी पकड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि चोरी पकड़े जाने पर कांग्रेस की बौखलाहट से अब यह स्पष्ट हो गया है कि चोर इतना शोर क्यों मचा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News