3 साल से नहीं मिली मनरेगा की मजदूरी

तखतपुर के गिरधौना के सैकड़ों मजदूरों की 2015 से करीबन साढ़े छ: लाख का भुगतान नहीं हुआ;

Update: 2017-10-12 13:38 GMT

 सरपंच समेत सैकड़ों की संख्या में गिरधौना के मजदूर पहुंचे कलेक्ट्रेट

बिलासपुर। तखतपुर के गिरधौना के सैकड़ों मजदूरों की 2015 से करीबन साढ़े छ: लाख का भुगतान नहीं हुआ। आज बड़ी संख्या में ग्रामीण के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। सरपंच का कहना है कि डाकघर में तकनीकी खराबी से भुगतान अटका हुआ।

गौरतलब है कि जिला कलेक्ट्रेट में इन दिनों मनरेगा का भुगतान नहीं होने का मामला बड़ी संख्या में आ रहे हैं। इस कड़ी में आज तखतपुर के ग्राम गिरधौना का मामला सामने आया है। कलेक्ट्रेट में महिला, पुरुष श्रमिक बड़ी संख्या में पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि 2015 में मुरुम सड़क, तालाब गहरीकरण के लिये सैकड़ों की संख्या मजदूरों का भुगतान आज तक नहीं किया गया। इसे लेकर मजदूरों में काफी आक्रोश है जिसके चलते न्याय की आस में मजदूर पहुंचे।

इस संबंध में सरपंच रुप सिंह सिंगरौल ने बताया कि सन 2015 में मुरुम सड़क, तालाब गहरीकरण के कार्य कराया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने काम किया। मजदूरों का सत्र 15 से तक करीबन 6 लाख से अधिक की राशि का भुगतान नहीं हुआ। इसके लिये कई जगह संपर्क करने की बात कही। श्री सिंगरौल ने कहा कि डाकघर में तकनीकी खराबी के कारण खाता नंबर नहीं आ रहा है। इसलिये मामला लंबित है। भुगतान हो चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News