मेक्सिको के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव

मेक्सिको के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री लुइस क्रेसेनियो सैंडोवाल ने बताया है कि उनका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है;

Update: 2021-02-18 18:03 GMT

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री लुइस क्रेसेनियो सैंडोवाल ने बताया है कि उनका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है।

अब वे घर में ही क्वोरंटीन रहेंगे। 61 वर्षीय मंत्री ने बुधवार को कहा, "मैं घर पर क्वोरंटीन में रहकर ही मेडिकल ट्रीटमेंट लूंगा और अपनी ड्यूटी करना जारी रखूंगा।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ समाचार एजेंसी की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 साल पहले शुरू हुई महामारी के बाद से मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आ चुका है।

बता दें कि मैक्सिको में संक्रमण के मामलों की संख्या 20 लाख को पार कर चुकी है। वहीं देश में मंगलवार तक 1,75,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags:    

Similar News