वेलेंटाइन डे पर मेक्सिको में गोलीबारी, सात की मौत

मेक्सिको में वेलेंटाइन डे पर हुई गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-02-16 11:03 GMT

मेक्सिको सिटी।  मेक्सिको में वेलेंटाइन डे पर हुई गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह गोलीबारी सैन जुआन के ओक्साका में हुई। इस दौरान लोग वेलेंटाइन का जश्न मना रहे थे, जिसमें मेयर राफेल मेल्चोर रूइज के परिवार के सदस्य भी थे।

प्रशासन के मुताबिक, मृतकों में रूइज के पिता और बेटे भी शामिल हैं।
 

Tags:    

Similar News