मैसी के डबल से केरला ने जमशेदपुर को ड्रॉ पर रोका
केरला के लिए मैसी ने 75वें और 87वें मिनट में गोल किए। जमशेदपुर के लिए पिटी ने 38वें मिनट में पेनल्टी पर और सीके विनीत ने 71वें मिनट में गोल दागे।;
कोच्चि। मैसी बाउली के दो शानदार गोलों की मदद से मेजबान केरला बलास्टर्स ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में शुक्रवार रात यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में जमशेदपुर एफसी को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया।
केरला के लिए मैसी ने 75वें और 87वें मिनट में गोल किए। जमशेदपुर के लिए पिटी ने 38वें मिनट में पेनल्टी पर और सीके विनीत ने 71वें मिनट में गोल दागे। जमशेदपुर को आठ मैचों में चौथी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम के अब 13 अंक हो गए हैं और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, केरला को भी आठ मैचों में चौथी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और वह सात अंकों के साथ सातवे नंबर पर पहुंच गई है।
मेजबान केरला ने मैच में अच्छी शुरुआत की और चौथे मिनट में ही बढ़त लेने का मौका बना लिया। सत्यसेन सिंह ने स्पेनिश खिलाड़ी मारियो आरक्वेज के लिए बॉल को जमशेदपुर के बॉक्स में भेजा। लेकिन करीब डेढ़ महीने बाद टीम में लौटे मिडफील्डर मारियो अपने हेडर के जरिए सही से बॉल से संपर्क नहीं कर पाए और जमशेदपुर के गोलकीपर सुब्रतो पॉल ने उसे रोक लिया।
इस मौके से उत्साहित केरला ने अपना आक्रमण जारी। वहीं, दूसरी तरफ जमशेदपुर भी मैच में धीरे-धीरे अपने रंग में लौट रही थी और टीम को 23वें मिनट में एक बेहतरीन मौका मिला। लेकिन फारूख चौधरी बॉल तक नहीं पहुंच सके और जमशेदपुर ने बढ़त लेने का मौका गंवा दिया।
जमशेदपुर ने इसके बाद मेजबान टीम पर दबाव बनाने शुरू कर दिया। इसी बीच 37वें मिनट में केरला बलास्टर्स के वलात्को द्रोबारोव ने बॉक्स के अंदर जमशेदपुर के टिरी को गिरा दिया और रेफरी ने जमशेदपुर को पेनल्टी दे दी। इस पेनल्टी ने जमशेदपुर को मैच में बढ़त लेने का मौका मिल गया। इस पेनल्टी पर शॉट लेने आए पिटी ने केरला के गोलकीपर रेहनेश को छकाते हुए बॉल को गोलमें डालकर जमशेदपुर को 1-0 से आगे कर दिया। पिटी ने यह गोल 38वें मिनट में किया।
हाफ टाइम समाप्त होने से पहले केरला के खिलाड़ी मैसी बॉक्स में गिरा दिए गए और मेजबान टीम ने इस पर पेनल्टी मांगी, लेकिन रेफरी ने इसे खारिज कर दिया। जमशेदपुर ने इसके बाद हाफ टाइम तक 1-0 की अपनी बढ़त को कायम रखा। दूसरे हाफ में केरला ने दमदार शुरुआत की और 50वें मिनट में वह पहला गोल दागने के बेहद करीब पहुंच गई थी, लेकिन सर्जियो सिडोंचा का शॉट बाहर चला गया। मेजबान टीम ने इसके बाद 54वें मिनट में सिडोंचा की जगह सहल अब्दुल समद को और 63वें मिनट में नरजारी की जगह प्रशांत को अंदर बुलाया।
जमशेदपुर ने भी 64वें मिनट में बदलाव किया और मैच के स्कोरर पिटी की जगह सीके विनीत को मैदान पर उतारा। विनीत ने मैदान पर कदम रखने के कुछ मिनट बाद ही शानदार गोल करके जमशेदपुर को 2-0 की शानदार बढ़त दिला दी। 31 वर्षीय मिडफील्डर विनीत ने यह गोल फारूख के मदद से 71वें मिनट में दागा।
जमशेदपुर की यह खुशी हालांकि ज्यादा देर नहीं रह पाई क्योंकि 75वें मिनट में ही मैसी ने शानदार हेडर के जरिए गोल करके केरला का खाता खोल दिया। पिछले कई मौकों पर चूकने वाले मैसी ने यह गोल दूसरे हाफ में मैदान पर कदम रखने वाले सहल की मदद से किया।
जमशेदपुर की टीम हालांकि अभी भी एक गोल से आगे थी जबकि केरला की टीम अब मैच में बराबरी हासिल करने के लिए बेताब थी। 87वें मिनट में रोबिन गुरंग ने सत्यसेन को बॉक्स के अंदर गिरा दिया और रेफरी ने इस बार केरला के पक्ष में पेनल्टी दे दी।
केरला के खिलाड़ी मैसी इस पर शॉट लेने आए और उन्होंने शानदार गोल करके टीम को मुकाबले में 2-2 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद इंजरी टाइम में भी कोई भी टीम बढ़त हासिल नहीं कर पाई और दोनों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा।