बिजली कनेक्शन देने में गड़बड़झाला, जांच जारी

माधवपुरम स्थित विघुत नगरीय वितरण खण्ड पंचम के मजीदनगर क्षेत्र में बिना बकाया जमा कराए मीटर लगाने का मामला सामने आया;

Update: 2019-09-20 11:58 GMT

मेरठ।   माधवपुरम स्थित विघुत नगरीय वितरण खण्ड पंचम के मजीदनगर क्षेत्र में बिना बकाया जमा कराए मीटर लगाने का मामला सामने आया है। दर्जनों उपभोक्ताओं पर अवैध रूप से बकाया जमा कराए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि उपभोक्ता के वर्तमान में लगे संयोजन के बिलों का भुगतान समय पर किया जा रहा है। गुरूवार को यह मामला पीवीवीएनएल के एमडी आशुतोष निरंजन के पास पहुंचा। उन्होने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए। 

माधवपुरम स्थित विद्युत नगरीय वितरण खण्ड पंचम पर दर्जनों ऐसे मामले सामने जाए जहां पुराना बकाया जमा कराए बिना उसी स्थान पर नया कनेक्शन दे दिया गया। जिसमें जेई व एसडीओ की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर पीवीवीएनएल के एमडी आशुतोष निरंजन जांच बैठा दी है।

बताया जा रहा है कि उपभोक्ताओ के ऊपर लाखों का बकाया जमा कराए बिना जेई व एसडीओ द्वारा नए कनेक्शनो को दिया गया। वहीं अधिशासी अभियंता जागेश कुमार ने सिराजुद्दीन नाम के उपभोक्ता से 11 अगस्त को 20 हजार रूपये यह कहकर जमा करा लिए कि पुराने कनेक्शन को हटाकर नया कनेक्शन दे दिया जाएगा। वहीं अलताफ नाम के उपभोक्ता पर 3 लाख का बकाया व जुर्माना लगा था।

जिसे अधिशासी अभियंता ेन सांठ-गांठ कर केवल 1 लाख 38 हजार में ही निपटा दिया। सूत्रों के अनुसार मजीदनगर क्षेत्र में ऐसे अवैध रूप से और भी कनेक्शन लगाए गए हैं। यदि विभाग द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया जाए तो इससे जुड़े दर्जनों मामले सामने आएंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News