मेधावी छात्राओं को एचआईएमटी कॉलेज में किया गया सम्मानित
नॉलेज पार्क एक स्थित हरलाल संस्थान में जिले के मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया;
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क एक स्थित हरलाल संस्थान में जिले के मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त छात्राएं अभिभावकों एवं प्राचार्य समेत संस्थान में पहुंचे तथा पुरस्कार प्राप्त किया। सम्मान एवं प्रशंसा पत्र प्राप्त कर छात्राएं एवं अभिभावक काफी खुश थे और भविष्य में और अच्छा करने का संकल्प लिया।
इस दौरान एचआईएमटी संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया तथा यह भी घोषणा किया कि मेधावी छात्राओं को सिर्फ आधी फीस पर संस्थान में प्रवेश दिया जाएगा। कॉलेज के निदेशक प्रो. डॉ. टी. दुहान ने भी छात्राओं को नि:शुल्क क प्यूटर प्रशिक्षण एवं भाषा प्रशिक्षण देने का वादा किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्यों, अभिभावकों एवं छात्राओं ने इस आयोजन की प्रशंसा की एवं संस्थान के प्रयासों को सराहा।