अंबिकापुर में 144 धारा समाप्त करने राज्यपाल को ज्ञापन

भारतीय युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में अम्बिकापुर नगर में विगत 3 वर्षों से लागू धारा 144 प्रभावमुक्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को जिलाधीश सरगुजा के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा है;

Update: 2017-09-30 12:43 GMT

अम्बिकापुर।  भारतीय युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में अम्बिकापुर नगर में विगत 3 वर्षों से लागू धारा 144 प्रभावमुक्त करने की मांग को लेकर राज्यपाल को जिलाधीश सरगुजा के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि अम्बिकापुर शहर में विगत 3 वर्षों से धारा 144 लागू है। 

अम्बिकापुर शहर एक शांतिप्रिय शहर है तथा पिछले वर्षों से यहां कोई ऐसी घटना नहीं हुई है जिससे शहर की शांति व्यवस्था को गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ हो। उन्होंने ज्ञापन में आगे बताया कि विदित हो कि धारा 144 लागू होने के कारण हमारे द्वारा यदि लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहते हुये किसी भी संगठन के कार्य को करने हेतु यदि शांतिपूर्वक तरीके से भी कोई आयोजन किया जाता है तो भी उक्त धारा का हवाला देते हुये प्रशासन के द्वारा कार्यवाही की जाती है जो कि हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन है।

जबकि अभी हाल के ही दिनों में सत्ताधारी दल के द्वारा उसी स्थल पर प्रदर्शन किया गया, जहां धारा 144 लागू है। क्या उन्हें प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम हेतु तथा मार्ग बाधित करने हेतु अनुमति दी गई थी। यदि नहीं दी गई है तो अब तक नियमानुसार उन पर कार्यवाही क्यों नही की गई। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासनिक नियम कानून केवल विपक्ष में बैठे लोगों पर ही लागू होते हैं, सताधारी दलों को प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती।

 उपरोक्त तथ्यों को संज्ञान में लेते हुये उन्होंने मांग की है कि यदि प्रशासन को कभी ऐसा लगता है कि किन्ही विशेष समय में शहर की शांति व्यवस्था के लिये धारा 144 लगाना आवश्यक है तो अवश्य ही अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुये उसे प्रभावशील करें, परंतु अम्बिकापुर शहर में विगत 3 वर्षों से लगातार लागू धारा 144 को अविलंब प्रभाव से हटाया जाये।

Tags:    

Similar News