सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट से मिला;
नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट से मिला। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि राज्य सरकार की राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) द्वारा पूरे पश्चिमी प्रदेश में सीमेंट, सरिया, पेंट एवं अन्य खाद्य पदार्थो का व्यापार करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत अन्य जिलों सहित गौतम बुद्ध नगर मे भी व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापे मारकर अनावश्यक कार्रवाई कर व्यापारियों को टैक्स चोरी का भय दिखाकर उत्पीड़न किया जा रहा है।
उपरोक्त कर चोरी के संदर्भ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई सहित नोएडा डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन द्वारा कई बार राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग को सूचित किया जाता रहा है। जीएसटी विभाग द्वारा जो व्यापारी इस तरह की मांग करते हैं उन्ही को चिन्हित कर उनकी माल की गाड़ियों को पकड़ कर कागजों में कमी निकाल टैक्स चोरी का भय दिखाकर जुमार्ना एवं सुविधा शुल्क वसूल रहा है।
टैक्स चोरी करने वाले व्यापारी निकटवर्ती राज्यों से माल चोरी छुपे नोएडा में ला रहे हैं उन पर कार्रवाई नहीं की जाती जबकि सर्वप्रथम ऐसी गाड़ियों को पकड़ा जाना चाहिए। परंतु विभाग के अधिकारियों की साठ-गांठ के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है। भ्रष्टाचारी अधिकारी सुविधा शुल्क ले कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के बजाय उचित टैक्स भरने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई कर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं।
इस अवसर पर महामंत्री दिनेश महावर, उपाध्यक्ष गौरव सिंघल, वरिष्ठ महामंत्री राजकुमार गोयल, महामंत्री संदीप चौहान, महामंत्री मनोज भाटी, निखिल गुप्ता, चैयरमैन रामावतार सिंह सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।