गोचर भूमि मुक्त कराने को लेकर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
गोचर भूमी को भूमाफिया से मुक्त कराने को लेकर गौ रक्षा हिन्दू दल ने जिलाधिकारी के नाम एडीएम प्रशासन को ज्ञापन दिया;
ग्रेटर नोएडा। गोचर भूमी को भूमाफिया से मुक्त कराने को लेकर गौ रक्षा हिन्दू दल ने जिलाधिकारी के नाम एडीएम प्रशासन को ज्ञापन दिया। गौ रक्षा हिन्दू दल के संस्थापक अध्यक्ष वेद नागर के कहा कि गौचर भूमि में हजारों करोड का घोटाला उजागर होने वाला है, जिसमें जिले के दर्जनों अधिकारी फंसने जा रहे हैं, इसलिए जिले के अधिकारी नहीं चाहते गायों का जीवन बचाया जाये।
गायों की जिले में हो रही रोजाना हत्या का जिम्मेदार जिला प्रशासन है। गायो को गौ शालाओं में भी चारा पानी सही समय पर नहीं मिल पा रहा है, गाये भूखी प्यासी सड़क पर दम तोड़ती दिखाई दे रही हैं।
गायों की गौचर भूमी को अधिकारी बेच कर खा रहे हैं। रोजाना प्राधिकरण समेत जिले के अधिकारी गोचर भूमि पर कब्जे करवा रहे हैं। वेद नागर ने कहा जिन अधिकारियों ने गौचर भूमि को प्राईवेट अधिग्रहण कर बिल्डरों को बेचने का काम किया है उन सभी लोगों का जगत जननी गौ माता नाश करेगी।
वेद नागर ने अधिकारियों से मांग करते हुये कहा अगर गायों की जमीन गायों को नहीं मिल सकती तो गाय कहा रहेगी। जिले में सोसाइटी में गाय नहीं रह सकती, कालोनी में नहीं रह सकती, सेक्टरों में नहीं रह सकती, खेत में किसान की फसल का नुकघ्सान हो रहा है, वहाँ नहीं रह सकती तो गाय कहा जाये।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एक तरफ गायों को बचाने की बात करते हैं, गोचर भूमि को बचाने की बात करते है। वहीं जिले के अधिकारी खुले आम गायों की हत्या ऐसे ही होती रहे इस लिये गौचर भूमि को मोटी रकघ्म के चलते प्राइवेट बिल्डरों को बेच रहे हैं।
इस अवसर पर लखन गूर्जर, सचिन नागर, राहुल चैधरी, नीरज पायल, ललित गूर्जर, अशुल भाटी, योगी पंडित, अशोक भाटी, आकाश गुर्जर, बन्टी गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।