संसद की सदस्यता समाप्त हुई जरुर, राहुल गांधी सड़क से उठाते रहेंगे आवाज - डॉली शर्मा
कांग्रेस पार्टी का ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर पर चलेगा जय भारत सत्याग्रह;
ग्रेटर नोएडा। उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी गौतम बुध नगर के कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा ने राहुल गांधी द्वारा पूछे गए पांच सवाल को रखा।
पहला देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उद्योगपति गौतम अडानी के मध्य क्या रिश्ता है और कब से है। दूसरा गौतम अडानी के व्यापार में विदेशों से आया बीस हजार करोड़ रूपया किसका है।
प्रधानमंत्री सरकारी विदेश यात्राओं में कितनी बार गौतम अडानी को अपने साथ ले गये। अडानी कम्पनी को प्रधानमंत्री द्वारा कितने और किन-किन देशों से ठेके दिलवाये। ईपीएफओ से अडानी कंपनी के शेयर खरीदकर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने के क्या कारण हैं। इस दौरान डॉली शर्मा ने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने और घर खाली कराने को लेकर सवाल भाजपा पर उठाए।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चार हजार किमी की यात्राकर लोगों की समस्या को जाना। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त हो गयी है, वह सड़क से आम आदमी की आवाज को उठाते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर पर जय भारत सत्याग्रह 15 से 20 अप्रैल और राज्य स्तर पर 20 से 30 अप्रैल तक चलेगा। महासत्याग्रह जो पूरे देश में चलेगा उसकी तारीख की घोषणा की जाएगी। इसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम राहुल गांधी के सवाल को ज्ञापन के रुप में दिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा,पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा पूर्व एमएलसी अनिल अवाना, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम अवाना, सेवादल के जिला अध्यक्ष वसीम अहमद, जिला प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य जितेंद्र चैधरी, कोषाध्यक्ष हेमचंद्र नागर, जिला उपाध्यक्ष रामभरोसे शर्मा, उदय नागर जिला उपाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।