मेलानिया ट्रंप ने व्हाइट हाउस में निजी ईमेल का उपयोग किया : पूर्व सलाहकार
अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ट्रंप ऑर्गनाइजेशन से जुड़े एक निजी ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल किया था।;
वाशिंगटन | अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ट्रंप ऑर्गनाइजेशन से जुड़े एक निजी ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल किया था। यह खुलासा एक पूर्व सलाहकार ने किया है। स्टेफनी विंस्टन वल्कॉफ जो कि मेलानिया की एक करीबी दोस्त भी हैं। उन्होंने अपने संस्मरणों 'मेलानिया और मी : द राइज एंड फॉल ऑफ माइ फ्रेंड्स विथ द फस्र्ट लेडी' में कहा कि वह और फस्र्ट लेडी एक दिन में कई बार एक-दूसरे को मेल करती हैं।
हिल न्यूज वेबसाइट ने मंगलवार की रात वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित हुए वल्कॉफ के साक्षात्कार के हवाले से कहा, "मेलानिया और मैं दोनों ने व्हाइट हाउस ईमेल का उपयोग नहीं किया।"
यह निजी खाता एक मेलानिया ट्रंप डॉट कॉम ईमेल डोमेन से था।
निजी खाते के माध्यम से भेजे गए उनके कुछ मेल में ट्रंप ने सरकारी किराए और अनुबंध, उनके और राष्ट्रपति के कार्यक्रम जैसे विषयों पर चर्चा की।
द हिल न्यूज वेबसाइट ने बताया कि फस्र्ट लेडी व्हाइट द्वारा निजी ईमेल का उपयोग करने का यह नया मामला है। इससे पहले व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार और राष्ट्रपति के बेटी-दामाद इवांका ट्रम्प और जेर्ड कुशनर की सरकारी बिजनेस के लिए निजी खातों का उपयोग करने के लिए जांच की गई थी।
इसके अलावा वाणिज्य सचिव विल्बर रॉस को भी निजी ईमेल का इस्तेमाल करते पाया गया था।