महबूबा, उमर हिरासत में लिए गए, जम्मू में धारा 144 जारी

जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले के मद्देनजर पिपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष फारुख अब्दुल्लाह को हिरासत में;

Update: 2019-08-06 06:35 GMT

श्रीनगर। जम्मू -कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले के मद्देनजर सोमवार की शाम पिपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष फारुख अब्दुल्लाह को हिरासत में लिया गया। 

केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 के हटाने का प्रस्ताव आज राज्यसभा में पास हुआ जिसके बाद श्री अब्दुल्ला और सुश्री मुफ्ती को हिरासत में ले लिया गया। इससे पहले इन दोनों नेताओं को नजरबंद रखा गया था। 

प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मुफ्ती और श्री अब्दुल्लाह को हिरासत में लिया गया है। सुश्री मुफ्ती को हिरासत में लेने के बाद हरि निवास गेस्ट हाउस ले जाया गया।

जम्मू में एहतियातन के तौर पर धारा 144 लागू की गई है जबकि स्कूल और कॉलेज मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बंद रखने का फैसला किया गया है। जम्मू की उप कमिश्नर सुषमा चौहान ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी और निजी संस्थान मंगलवार को भी बंद रहेंगे।

इससे पहले मोदी सरकार ने आज ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को हटाने तथा राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख में बांटने का निर्णय लिया।

Full View

Tags:    

Similar News