जम्मू कश्मीर की कानून व्यवस्था पर महबूबा ने राजनाथ से की मुलाकात
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज यहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और राज्य में कानून व्यवस्थ की स्थिति पर चर्चा की;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-18 20:58 GMT
नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज यहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की ।
सूत्रों के अनुसार श्री सिंह के आवास पर हुयी इस बैठक में सुश्री मुफ्ती ने उन्हें राज्य में हाल में हिंसा की घटनाओं की जानकारी दी जिनमें सशस्त्र बलकर्मियों पर हुये हमलों तथा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के एक नेता की हत्या भी शामिल है ।
सूत्रों ने बताया कि श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को कश्मीनर घाटी में शांति बहाल करने के लिये केन्द्र से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।