मेघालय: विधायक के घर पर पेट्रोल बम फेंका
मेघालय में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के विधायक पॉल लिंगदोह के घर पर सोमवार को एक पेट्रोल बम फेंका गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-18 15:40 GMT
शिलोंग। मेघालय में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के विधायक पॉल लिंगदोह के घर पर सोमवार को एक पेट्रोल बम फेंका गया। इस्ट खासी हिल्स के पुलिस प्रमुख डेविस मारक ने बताया कि यह घटना तड़के करीब पांच बजे के आस-पास हुई, लेकिन इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ।
मारक ने बताया कि पुलिस ने इस हमले के संबंध में जांच शुरू कर दी है। लिंगदोह मेघालय के पूर्व शहरी विभाग मंत्री हैं।