बिना नतीजा स्थगित हुई  सामान्य सभा की बैठक 

गुरुवार को नगर पालिका के सामान्य सभा की बैठक बिना नतीजा स्थगित हो गया आगामी बैठक 8 जनवरी को आहूत की गई;

Update: 2017-12-29 17:37 GMT

तिल्दा-नेवरा।  गुरुवार को नगर पालिका के सामान्य सभा की बैठक बिना नतीजा स्थगित हो गया आगामी बैठक 8 जनवरी को आहूत की गई है। 

 नगर पालिका में  36 प्रस्तावों को लेकर सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई थी, जिसकी काफी चर्चा थी। बैठक में आम जनता के लिए पालिका के हाल में प्रोजेक्टर भी लगाया गया था जिसे बैठक को शहर की जनता भी देख व सुन सके।  बैठक प्रारम्भ होते ही कुछ पार्षदों ने प्रोजेक्टर लगाने का विरोध भी किया।  कुछ देर बाद हो हंगामा शुरू हुआ एजेंडों पर चर्चा नही हो पाई।

पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने फिर बैठक स्थगित की घोषणा की।  इधर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रे ने कहा कि कुछ पार्षद अपने स्वार्थ सिद्धि के चलते परिषद पर दबाव बनाना चाहते है,  जसके चलते शहर विकाश पर रोड़ा पड़ रहा है। वही नेता प्रतिपक्ष विजय मारखण्डेय ने कहा कि सी एम ओ नियम विरुद्ध कार्य कर रहे है।

Tags:    

Similar News