मेरठ: बदमाश शराब कर्मियों से 14 लाख की नगदी लूटकर फरार

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र में बेखौफ बदमाश शराब ठेकेदार के कर्मियों से 14 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये ।

Update: 2018-01-07 11:59 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र में बेखौफ बदमाश शराब ठेकेदार के कर्मियों से 14 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शराब ठेकेदार का मुनीम अशोक कुमार कल गार्ड शिव प्रकाश और वाहन चालक आदेश कुमार के साथ शराब की दुकानों से वसूली का 14 लाख रुपया लेकर वापस मेरठ लौट रहा था।

सिविल लाइन इलाके में मोहनपुरी में खरखौदा मोड़ के पास शराब की दुकान से जैसे ही वे लोग पैसा लेकर जाने लगे तभी मोटरसाइकिल और स्कूटी पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें तमंचे से आतंकित कर रोक दिया। इस बीच बदमाश उनसे रुपयों भरा बैग छीनकर फरार हो गये।
बैग में 14 लाख रूपये रखे थे। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है ।

 

Tags:    

Similar News