मीरा कुमार समर्थन जुटाने के लिए आज जाएंगी भोपाल

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार बुधवार को यहां पहुंचेंगी और यहां कांग्रेस दफ्तर में सांसदों और विधायकों को संबोधित कर अपने लिए वोट मांगेंगी;

Update: 2017-07-13 11:36 GMT

भोपाल। राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार बुधवार को यहां पहुंचेंगी और यहां कांग्रेस दफ्तर में सांसदों और विधायकों को संबोधित कर अपने लिए वोट मांगेंगी। कांग्रेस कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मीरा कुमार अपराह्न् करीब 3.15 बजे विशेष विमान से यहां पहुंचेंगी।

वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में विधायकों व सांसदों की बैठक को संबोधित करेंगी। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव एवं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह उपस्थित रहेंगे।  मीरा कुमार तय कार्यक्रम के अनुरूप बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करेंगी और उसके बाद शाम सात बजे विशेष विमान से भोपाल से रवाना हो जाएंगी।

Tags:    

Similar News