मीरा कुमार ने अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की निंदा की

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार श्रीमती मीरा कुमार ने अमरनाथ यात्रियों पर हुये आतंकी हमले की निंदा की है;

Update: 2017-07-11 13:46 GMT

जयपुर। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार  मीरा कुमार ने अमरनाथ यात्रियों पर हुये आतंकी हमले की निंदा की है। राष्ट्रपति चुनाव के लिये समर्थन जुटाने आयी  मीरा कुमार ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत से पूर्व आतंकी हमले में मारे गये नागरिकों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश कुमार पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के नेता मनीष तिवारी, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी सहित अनेक वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
 

Tags:    

Similar News