महापौर ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा
महापौर प्रमोद दुबे ने नगर निगम जोन 6 कमिश्नर जीएस क्षत्री सहित जोन सहायक अभियंता राजेश को जोन के डॉ.मुखर्जी वार्ड 63 के भाठागांव क्षेत्र में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दी गई;
रायपुर। महापौर प्रमोद दुबे ने नगर निगम जोन 6 कमिश्नर जीएस क्षत्री सहित जोन सहायक अभियंता राजेश राठौर को जोन के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड 63 के भाठागांव क्षेत्र में राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुरूप शीघ्र सीसी रोड एवं नाली निर्माण के नये विकास कार्यो को प्रारंभ करवाकर उन्हे जोन स्तर पर सतत पर्यवेक्षण करवाकर उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिए है।
महापौर श्री दुबे ने आज नगर निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के पार्षद किरण कुमार साहू, एल्डरमेन राकेश सिंह, जोन 6 कमिश्नर जीएस क्षत्री, जोन सहायक अभियंता राजेश राठौर की उपस्थिति में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड 63 के भाठागांव क्षेत्र में सघन भ्रमण कर हाल ही में विगत दिनों राज्य शासन के नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगर विकास कार्यो हेतु दी गई स्वीकृति के तहत विभिन्न 7 स्थानों पर भाठागांव क्षेत्र में स्वीकृत नई सीसी रोड व नाली निर्माण के कार्य स्थलों का वहां पहुंचकर अवलोकन किया।
महापौर श्री दुबे ने नागरिकों को सुगम आवागमन उपलब्ध करवाने सीसी रोड के नये कार्यो एवं गंदे पानी का निकास करवाने सुगम प्रबंधन हेतु नई नालियों का निर्माण शीघ्र निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर जनहित में प्रारंभ करवाते हुए उच्च स्तरीय गुणवत्ता कायम रख करके सतत पर्यवेक्षण के माध्यम से पूर्ण करवाने के निर्देश जोन 6 के संबंधित अधिकारियों को दिए, ताकि नये विकास कार्यो का पूर्ण वांछित लाभ वार्डवासियों को प्राप्त हो सके।
उन्होंने नये सीसी रोड व नाली निर्माण कार्यो के क्षेत्र में जोन स्तर पर व्यवहारिक आवश्यकता के अनुरूप जनसुविधा हेतु संधारण के विकास कार्यो को भी प्राथमिकता बनाकर करवाने के निर्देश जोन कमिश्नर श्री क्षत्री को दिए। महापौर ने राशि का पूर्ण सदूपयोग कार्य को सतत पर्यवेक्षण के माध्यम से उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ करवाकर किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश जोन 6 कमिश्नर श्री क्षत्री व जोन अधिकारियों को दिए।