मेरे ऊपर महाभियोग चलाने से बाजार धड़ाम से गिरेगा : ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके खिलाफ महाभियोग लाने की अटकलों पर प्रतिक्रया जाहिर करते हुए चेतावदी दी है इस तरह के किसी कदम से बाजार में भारी गिरावट आएगी और 'हर कोई कंगाल बन जाएगा;
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके खिलाफ महाभियोग लाने की अटकलों पर प्रतिक्रया जाहिर करते हुए चेतावदी दी है इस तरह के किसी कदम से बाजार में भारी गिरावट आएगी और 'हर कोई कंगाल बन जाएगा।' अमेरिकी समाचार चैनल फॉक्स न्यूज के कार्यक्रम फॉक्स एंड फ्रेंड्स कार्यक्रम में ट्रंप द्वारा दिया गया बयान तब आया है जब लंबे समय तक उनके वकील और साथी रहे माइकेल कोहेन ने निर्वाचन कानून का उल्लंघन करने का दोष मानते हुए कहा कि उनको ऐसा करने का निर्देश राष्ट्रपति द्वारा दिया गया था।
कोहेन ने यह बात भी स्वीकार की है कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान दो महिलाओं को उनके ट्रंप के साथ अंतरंग संबंधों को गुप्त रखने के लिए रकम दी गई थी।
ट्रंप ने गुरुवार को प्रसारित हुए एक साक्षात्कार में कहा, "मुझे नहीं मालूम कि आप किसी ऐसे व्यक्ति पर महाभियोग कैसे चला सकते हैं जिसने महान कार्य किया है..मैं आपको बता दूं कि अगर मेरे ऊपर कभी महाभियोग चलाया गया तो मेरा मानना है कि बाजार धड़ाम से नीचे गिरेगा और हर कोई कंगाल बन जाएगा।"