एमसीडी चुनाव : शुरुआती रुझानों में भाजपा 160 वार्डो में आगे

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए बुधवार को जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 160 वार्डो पर आगे चल रही है।;

Update: 2017-04-26 09:48 GMT

एमसीडी चुनाव : शुरुआती रुझानों भाजपा 160 वार्डो में आगे

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए बुधवार को जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 160 वार्डो पर आगे चल रही है।

निर्वाचन अधिकारियों ने बुधवार को मतगणना के शुरुआती रुझानों के हवाले से बताया कि मतगणना में कांग्रेस 45 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 16 वार्डो में आगे है।

@ 9.25 AM रुझान : कुल 243, बीजेपी 157, कांग्रेस 33, आप 41, अन्य 12.

बता दें कि दो तिहाई बहुमत के लिए 180 सीटें चाहिए और तीन चौथाई बहुमत के लिए  202 सीटें चाहिए.

 

Tags:    

Similar News