मायावती की भाजपा से है सांठगांव : लल्लू

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ लल्लू ने यहां संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि सोनिया गांधी द्वारा नई दिल्ली में बुलायी गई बैठक में कई प्रमुख दलों ने भाग लिया

Update: 2020-01-14 00:34 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष पर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ ‘सांठगांठ’ तथा आम जनता से जुड़े मुद्दों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का गंभीर आरोप लगाते हुए सोमवार को यहां कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में कांग्रेस द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होने से उनका असली चेहरा उजागर हो गया है।

श्री लल्लू ने यहां संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि सोनिया गांधी द्वारा नई दिल्ली में बुलायी गई बैठक में कई प्रमुख दलों ने भाग लिया, लेकिन मायावती ने मना कर दिया। इससे पता चलता है कि गरीबों एवं अल्पसंख्यकों के जुड़े मुद्दे के प्रति बसपा प्रमुख गंभीर नहीं है तथा अंदरखाने सत्तधारी भाजपा का साथ दे रही हैं।

अजय कुमार ने कहा कि बसपा प्रमुख के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं और इसी वजह से वह भाजपा के डर से उसके ‘एजेंट’ की तरह काम कर रही हैं।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर डॉ0 भीम राव अंबेडकर के सपनों के विरुद्ध काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई से परेशान गरीबों को हमेशा गुमराह किया और कभी भी जन समस्याओं को लेकर जनता के बीच नहीं गईं। सत्ता या विपक्ष दोनों भी भूमिकाओं में उनका उदासीन रवैया समय-समय पर सामने आता रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से ‘फेल’ है। अपराधियों का बोलबाला है। ऐसा लगता है कि सरकार का अपराधियों के साथ सांठगांठ है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए जनता समस्याओं को जोरशोर से उठा रही है। सीएए, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी अपना आंदोलन तेज करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News