बीजेपी पर जमकर बरसीं मायावती कहा- भारत बंद के बाद दलितों पर बढ़े अत्याचार

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भारत बंद के दौरान जो हिंसा भड़की थी, उसके पीछे किसी और का नहीं बल्कि बीजेपी का हाथ बताया है।;

Update: 2018-04-08 15:12 GMT

नई दिल्ली।  बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भारत बंद के दौरान जो हिंसा भड़की थी, उसके पीछे किसी और का नहीं बल्कि बीजेपी का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर दलितों को फंसा रही है और उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दायर कर रही है।

आपको बता दें कि  एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में 2 अप्रैल को बुलाए गए बंद के दौरान जबरदस्त हिंसा हुई थी। भड़की हिंसा को जहां पीएम मोदी ने विपक्षी दलों की हताशा बताया था, तो वहीं अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इसे बीजेपी की साज़िश करार दिया है।

Mujhe bharosa hai ki desh ke swabhimaani dalit samaaj ke log swaarthi aur bekau maansikta wale sansadon (BJP dalit MPs) ko maaf karne wale nahi hain: BSP Chief Mayawati pic.twitter.com/8rUZysxUvK

— ANI UP (@ANINewsUP) April 8, 2018


 

उन्होंने कहा कि ये सरकार दलितों और आदिवासियों को कुचलने की कोशिश कर रही है, ये लोग भारत बंद के सफल होने से डर गए हैं, इसीलिए अब दलितों पर अत्याचार की वारदातें बढ़ रही हैं।

उन्होंने मोदी और योगी सरकार पर आरोप लगाया कि ये सरकारें दलितों को झूठे केस में फंसा रही है। इनकी पुलिस बेकसूर लोगों को पकड़ कर जेल में डाल रही है। उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश की जा रही है।

लोकतांत्रिक देश में ये सरकार अपने फैसले गरीब और बेसहारा लोगों पर थोप रही है। आज हालात इमरजेंसी से भी बदत्तर हो गए हैं। लेकिन हम ये अत्याचार नहीं होने देंगे। इस दौरान उन्होंने दलितों से अपील की कि वे अपने उत्पीड़न के खिलाफ कोर्ट जाएं। इस सरकार के खिलाफ सभी एकसाथ आए और उसे जड़ से उखाड़ फेंके। मायावती ने दावा किया कि उनकी सरकार आई तो सभी झूठे केस वापस होंगे।

 

Tags:    

Similar News