बीजेपी को घेरने के लिए मायावती की रणनीति, आगामी चुनाव से पहले गठबंधन संभव

 पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही थी कि आगामी चुनाव से पहले बीएसपी हर राज्य में खुद को मज़बूती देने में जुटी है

Update: 2018-07-22 12:24 GMT

नई दिल्ली।   पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही थी कि आगामी चुनाव से पहले बीएसपी हर राज्य में खुद को मज़बूती देने में जुटी है। इसके लिए पार्टी संगठनात्मक ढांचे को दोबारा खड़ा कर ही रही है। वहीं दूसरे दलों के साथ गठबंधन पर विचार भी कर रही है। गठबंधन की इन तमाम खबरों पर अब खुद बीएसपी सुप्रीमो ने मुहर लगाते हुए कहा है कि बीजेपी को हराने के लिए बीएसपी किसी से भी हाथ मिलाने को तैयार है। 

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पटखनी देने के लिए विपक्षी दल एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के विजय अभियान पर रोक लगाने के लिए बीएसपी ने भी रणनीति तैयार की है। पार्टी ने फैसला लिया है कि साम दाम दंड भेद की नीति के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाली बीजेपी को मात देने के लिए कुछ भी करना पड़े किया जाएगा। किसी से भी हाथ मिलाना पड़े तो मिलाया जाएगा। 

बीएसपी को-ऑर्डिनेटर की बैठक में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मंथन किया जिसके बाद इस ये ऐलान किया गया है कि पार्टी सभी राज्यों में अन्य दलों से गठबंधन या समझौते की नीति पर अमल करेगी.साथ ही इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं को हिदायत दी कि कोई भी गठबंधन पर कुछ नहीं बोलेगा। जो भी बताना और कहना होगा, वो ख़ुद कहेंगी। इस बैठक में बहुजन समाज पार्टी ने जहां लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपने पत्ते खोल दिए हैं।

Full View 

Tags:    

Similar News