मायावती ने कहा - यूपी की जनता प्रधानमंत्री बना सकती है तो हटा भी सकती है

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने आज प्रधानमंत्री पर निशाना साधा;

Update: 2019-04-21 12:52 GMT

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने आज प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने उप्र की 22 करोड़ जनता के साथ वादा खिलाफी की है। मायावती ने कहा कि जो जनता उन्हें प्रधानमंत्री बना सकती है, वह हटा भी सकती है जिसकी तैयारी दिखाई पड़ रही है।

मायावती ने रविवार को अपने ट्विटर पर लिखा, " नरेन्द्र मोदी यूपी में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि यूपी ने उन्हें देश का पीएम बनाया है, जो सही है लेकिन उन्होंने यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ वादा खिलाफी व विश्वासघात क्यों किया? यूपी अगर उन्हें पीएम बना सकता है तो उन्हें उस पद से हटा भी सकता है जिसकी पूरी तैयारी दिखाई पड़ती है।"

श्री नरेन्द्र मोदी यूपी में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि यूपी ने उन्हें देश का पीएम बनाया है, जो सही है लेकिन उन्होंने यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ वादाखिलाफी व विश्वासघात क्यों किया? यूपी अगर उन्हें पीएम बना सकता है तो उन्हें उस पद से हटा भी सकता है जिसकी पूरी तैयारी दिखाई पड़ती है।

— Mayawati (@Mayawati) April 21, 2019


 

इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा, "पीएम  मोदी ने अपने मन की बात सुनकर मनमानी की व स्वार्थ के लिए अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग घोषित कर दिया, किन्तु बीएसपी-सपा-आरएलडी ने जनता के मन की बात सुनी, समझी और उसका सम्मान करके व्यापक जनहित व देशहित हेतु आपस में गठबंधन किया जिससे जनता में उमंग है बीजेपी की बौखलाहट स्पष्ट है।"

पीएम श्री मोदी ने अपने मन की बात सुनकर मनमानी की व स्वार्थ के लिए अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग घोषित कर दिया, किन्तु बीएसपी-सपा-आरएलडी ने जनता के मन की बात सुनी, समझी और उसका सम्मान करके व्यापक जनहित व देशहित हेतु आपस में गठबंधन किया जिससे जनता में उमंग पर बीजेपी की बौखलाहट स्पष्ट है

— Mayawati (@Mayawati) April 21, 2019


 

Full View

Tags:    

Similar News