मायावती ने विधानसभा के साथ लोकसभा चुनाव कराने की संभावना व्यक्त की

मायावती ने इसी साल होने वाले कई विधानसभाओं के साथ ही लोकसभा चुनाव कराने की संभावना व्यक्त करते हुए केन्द्र की भाजपा की सरकार और आरएसएस पर संविधान के साथ छेड़छाड़ कर उसके कमजोर करने का आरोप लगाया।;

Update: 2018-01-15 16:05 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने इसी साल होने वाले कई विधानसभाओं के साथ ही लोकसभा चुनाव कराने की संभावना व्यक्त करते हुए केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर संविधान के साथ छेड़छाड़ कर उसके कमजोर करने का आरोप लगाया।

 मायावती आज यहां अपने 62वें जन्मदिन पर संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रही थी । उन्होंने भाजपा के साथ ही कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया । दोनों दलों पर साजिशन बसपा को कमजोर करने का आरोप लगाया । उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं से इन दलों से सावधान रहने की अपील की ।

उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कुछ अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। संभावना है कि केन्द्र सरकार इन चुनावों के साथ ही लोकसभा का भी चुनाव करा सकती है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुटजाने के लिए कहा है ।

Tags:    

Similar News