मायावती ने रूचि वीरा को पार्टी से निकाला
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रूचि वीरा को आज अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निकाल दिया ।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-21 14:21 GMT
बिजनौर । बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रूचि वीरा को आज अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निकाल दिया ।
रूचि वीरा ने 2014 में विधानसभा का उपचुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीता था लेकिन बाद में बसपा में शामिल हो गई थीं। मायावती ने पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें आंवला सीट से प्रत्याशी बनाया लेकिन वो चुनाव हार गई।
रूचि वीरा हाल में में भारतीय जनता पार्टी के व्यापारी सम्मेलन में शामिल हुईं थी जिसे पार्टी प्रमुख मायावती ने अनुशासन हीनता माना और उन्हें पार्टी से निकाल दिया ।