मायावती,अखिलेश ने जेएनयू घटना की न्यायिक जांच की मांग की

बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार देर शाम नकाबपोश बदमाशों के जमकर उपद्रव में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों के भी घायल होने की घटना को शर्मनाक;

Update: 2020-01-06 13:50 GMT

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार देर शाम नकाबपोश बदमाशों के जमकर उपद्रव में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों के भी घायल होने की घटना को शर्मनाक बताया है और इसकी न्यायिक जांच की मांग की है ।

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट कर इसे शर्मनाक कहा और न्यायिक जांच की मांग की ।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि जेएनयू में छात्रों व शिक्षकों के साथ हुई हिंसा अति-निन्दनीय व शर्मनाक। इस घटना को केंद्र सरकार को हर स्तर पर अति-गम्भीरता से लेना चाहिये। इसके साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच हो जाये तो यह बेहतर होगा।

JNU में छात्रों व शिक्षकों के साथ हुई हिंसा अति-निन्दनीय व शर्मनाक। केन्द्र सरकार को इस घटना को अति-गम्भीरता से लेना चाहिये। साथ ही इस घटना की न्यायिक जाँच हो जाये तो यह बेहतर होगा।

— Mayawati (@Mayawati) January 6, 2020

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जेएनयू में जिसतरह नकाबपोश अपराधियों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया वो बेहद निंदनीय है । इसकी तत्काल उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिये ।

JNU में जिस तरह नक़ाबपोश अपराधियों ने छात्रों और अध्यापकों पर हिंसक हमला किया है वो बेहद निंदनीय है. इस विषय में तत्काल उच्च स्तरीय न्यायिक जाँच होनी चाहिए.

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 5, 2020

Full View

Tags:    

Similar News