मटका जुआ घर पर पुलिस का छापा, 21 लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र के शिवाजी पेठ क्षेत्र में चल रहे मटका जुआ घर पर पुलिस ने छापा मारकर सरगना समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-06 12:28 GMT
कोल्हापुर। महाराष्ट्र के शिवाजी पेठ क्षेत्र में चल रहे मटका जुआ घर पर पुलिस ने छापा मारकर सरगना समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीम ने गत देर रात शिवाजी पेठ क्षेत्र के रनकाला एसटी स्टैंड की केदार प्लाजा इमारत में छापा मार कर मटका किंग विजय लाहु पाटिल और 20 एजेंटों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने घटना स्थल से 31 मोबाईल,तीन मोटरसाईकिल और 6.57 लाख रुपये भी जब्त किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।