मथुरा: किशोरी और युवक का शव मिलने से सनसनी

उत्तर प्रदेश में मथुरा के फरह क्षेत्र में किशोरी तथा युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी।;

Update: 2018-01-10 13:04 GMT

मथुरा।  उत्तर प्रदेश में मथुरा के फरह क्षेत्र में किशोरी तथा युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी। पुलिस अधीक्षक श्रवण कुमार सिंह ने आज बताया कि मिर्जापुर गांव निवासी विपिन (21) तथा हेमा (16) पिछले दो दिन से गायब थे।

किशोरी और युवक को गायब देखकर दोनों के परिजनों ने उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में तलाशने की कोशिश की। संभावित स्थानों और गांव के पास के जंगल में भटकते रहे लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका था। दोनों के शव कल रैपुराजाट के समीप रेलवे लाइन पर बरामद किये गये।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह मामला आॅनर किलिंग का भी हो सकता है। उन्होंने युगल की हत्या किए जाने की आशंका भी व्यक्त की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News