मथुरा : दुकानदार से बदमाश लाखों रुपये लूटकर फरार

उत्तर प्रदेश में मथुरा के छाता कोतवाली क्षेत्र में बदमाश एक परचून के दुकान से करीब ढाई लाख रुपये लूटकर ले गए;

Update: 2017-10-20 22:33 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के छाता कोतवाली क्षेत्र में बदमाश एक परचून के दुकान से करीब ढाई लाख रुपये लूटकर ले गए। 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात छात्रा कोतवाली इलाके में तरौली के परचूनी व्यापारी रामकिशन की आंख में पिसी मिर्च उस समय डाल दी जब वह दिन भर की बिक्री के पैसों को लेकर घर जाने की तैयारी कर रहा था । 

व्यापारी के अनुसार एक लुटेरा मोटरसाइकिल सवार को स्टार्ट किये खड़ा रहा जबकि दूसरे ने उसकी आंख में मिर्च झोंक दी और तीसरे बदमाश ने रुपये लूट लिए और तीनों मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। 

इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News