मथुरा: भतीजे की हत्या का आरोपी चाचा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने तांत्रिक के कहने पर संतान प्राप्ति के लिए भतीजे की हत्या करने के आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।;

Update: 2017-10-14 11:12 GMT

मथुरा।  उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने तांत्रिक के कहने पर संतान प्राप्ति के लिए भतीजे की हत्या करने के आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने आज यहां बताया कि कोसीकलां थाना क्षेत्र में सुजावली गांव निवासी तेजपाल का चार वर्षीय पुत्र अमित छह अक्टूबर को अचानक गायब हो गया था। उसकी बरामदगी के लिए पूरा गांव लगा था।

रात के समय बालक का शव गांव के बाहर पानी से भरे एक गड्ढे से बरामद किया गया था। बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।

उन्होंने बताया कि चूंकि अमित के शव के गड्ढे में पड़े होने के बारे में उसके चाचा देवेन्द्र उर्फ कंजर को उस समय बताया था जब पूरा गांव बच्चे के शव को ढ़ूढने में लगा था।

 शुक्ला ने बताया कि जब पुलिस ने कंजर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक तांत्रिक की सलाह पर पुत्र प्राप्त करने की इच्छा से उसने अपने भतीजे की ईट से प्रहार करके हत्या कर शव को गड्ढे में डाल दिया था। उसने बताया कि उसके एक बेटी है जबकि उसके भाई तेजपाल के अमित सहित दो बेटे हैं।

तेजपाल एवं कंजर का मकान आस-पास ही है। उन्होंने बताया कि कंजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट को भी बरामद कर लिया गया है। उनका कहना था कि पुलिस तांत्रिक का भी पता लगा रही है और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा जिससे वह और लोगों को न बरगला सके।
Full View

Tags:    

Similar News