मथुरा: जेल से 3 कैदी दीवार फांद कर फरार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला जेल से तीन कैदी कोहरे का फायदा उठाकर दीवार फांदकर फरार हो गये। इससे जेल अधिकारियों में हड़कंप मचा है ।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-01 14:02 GMT
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला जेल से तीन कैदी कोहरे का फायदा उठाकर दीवार फांदकर फरार हो गये। इससे जेल अधिकारियों में हड़कंप मचा है ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया तीन विचाराधीन कैदी संजय, राहुल और कलुआ उर्फ शेरा रस्सी आदि के माध्यम से कल देर रात दीवार फांदकर फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि कैदियों की गिनती के समय सुबह उनके भागने की जानकारी मिली । पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं ।कैदियों के संभावित ठिकानों पर उनकी तलाश की जा रही है ।