बिजनौर में गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हीमपुर दीपा थाना इलाके के महदूद गांव में एक गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई;

Update: 2024-04-05 08:42 GMT

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हीमपुर दीपा थाना इलाके के महदूद गांव में एक गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इससे इलाके में दहशत फैल गई।

फैक्ट्री में आग गुरुवार की दोपहर 3:30 बजे के आसपास लगी। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार शाम 5 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में गद्दा और फोम में आग लगी। जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन, गोदाम में रखी फोम और रद्दी का पूरा स्टॉक जलकर खाक हो गया, जिसके चलते लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी।

Full View

Tags:    

Similar News