मेडिकल कॉलेज में भारी व्यवस्था
भारतीय युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था एवं अधीक्षक को बर्खास्त करने को लेकर प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा गया;
अम्बिकापुर। भारतीय युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था एवं अधीक्षक को बर्खास्त करने को लेकर प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि जिला चिकित्सालय सरगुजा जो कि संभाग का सबसे बड़ा 400 से अधिक बेड वाला अस्पताल है और इसे अब मेडिकल कॉलेज का दर्जा प्राप्त है। बावजूद इसके यहां विभिन्न संसाधनों एवं कर्मचारियों की कमी लगातार बनी हुई है।
कर्मचारियों के लापरवाही एवं संसाधनों की कमी से लगातार मरीजों की मौत हो रही है। यह मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय लोगों के लिये संजीवनी कम मौत के घाट उतारने का कार्य कर रहा है। ज्ञापन में आगे बताया गया कि कुछ संसाधन की कमी जिससे लोगों की मौत हो रही है। अस्पताल में वेंटीलेटर नहीं है, जिससे कुछ दिन पूर्व एक बच्चे की वेंटीलेटर की सुविधा न होने से बच्चे की मृत्यु हो गई। सिटीस्केन खराब है जिससे लोगों को निजी अस्पताल में सिटी स्केन के लिये रिफर किया जाता है। कर्मचारियों की कमी लगातार बनी हुई है। मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में अभी भी आधे से अधिक पद रिक्त खाली है, जिससे मेडिकल कॉलेज प्रशासन इसकी जिम्मेदारी शासन की ओर थोपते हैं।
कर्मचारियों की कमी से मरीज स्ट्रेचर में पड़े-पड़े उनकी मौत हो जाती है। गत 31 अगस्त को ऑक्सीजन नहीं होने का हवाला देकर एक अजबनगर की किशोरी सोनाली सिंह की मृत्यु हो गई, जिसे सर्प ने काटा था और अस्पताल में एंटी स्नेक वेनम और ऑक्सीजन नहीं होने के कारण उसी मृत्यु हो गई। इन सब विषयों एवं समस्याओं पर मेडिकल कॉलेज के डीन को लगातार अवगत कराया गया। डीन इसका जिम्मा अधीक्षक के ऊपर डालते हैं। इन सब कारण से अधीक्षक का कार्य संदेह के घेरे में है, वह इस पद में कार्य कने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि अधीक्षक को हटाकर ऐसे जिम्मेदार व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की जिम्मेदारी दी जाये एवं संसाधनों की कमियों को दूर की जाये, जिससे सरगुजा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में तृप्तराज धंजल, दिनेश, अभय तिवारी, हिमांशु जायसवाल, शुभम जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, हुबलला, निहाल बंसल सहित काफी संख्या में अन्य उपस्थित थे।