माॅस्को: तुर्की में 4.6 तीव्रता का भूकंप
तुर्की के तटीय क्षेत्र में बुधवार तड़के भूकंप के सामान्य झटके महसूस किए गए
By : एजेंसी
Update: 2019-01-23 11:52 GMT
माॅस्को। तुर्की के तटीय क्षेत्र में बुधवार तड़के भूकंप के सामान्य झटके महसूस किए गए।
यूरोपीय-भूमध्य भूकंपीय केन्द्र (ईएमएससी) ने इस बात की जानकारी दी। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गयी।
ईएमएससी के मुताबिक भूकंप के झटके पश्चिमी रिसार्ट शहर मरमारिस से 23 किलोमीटर पश्चिम और रोड्स द्वीप से 45 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में महसूस किए गए।
भूकंप का केन्द्र जमीन की सतह से 76 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया।