मारुती वैन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में एक मारूती वेन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-30 15:52 GMT
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में एक मारूती वैन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल महेबा तिराहे के पास मारूती वेन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मनोज कुशवाहा (35) और एक महिला आसू कुशवाहा (26) की मौत हो गयी, जबकि महिला के पिता गंभीर रूप से घायल हो गये जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मारूती वेन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।