सात फेरे लेने से पहले पहुंची प्रेमिका,रूकवाया प्रेमी का विवाह

अपनी प्रेमिका से स्टाम्प पेपर पर शादी करने के बाद उसे अंधेेरे में रखते हुए दूसरा विवाह करने के लिए प्रेमी धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा

Update: 2017-07-04 17:58 GMT

कोरबा-दर्री। अपनी प्रेमिका से स्टाम्प पेपर पर शादी करने के बाद उसे अंधेेरे में रखते हुए दूसरा विवाह करने के लिए प्रेमी धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा। ऐन वक्त पर प्रेमिका के पहुंच जाने से युवक के मंसूबे पर पानी फिर गया और विवाह मंडप से उठाकर हवालात में डाल दिया गया।

जानकारी के अनुसार दर्री थाना अंतर्गत अयोध्यापुरी निवासी एवं नगर निगम में वाहन चालक अमर यादव 28 वर्ष का रिश्ता फर्टीलाइजर बस्ती निवासी एक युवती से तय हुआ था।  शुक्रवार को वह बारात लेकर विवाह रचाने पहुंचा था। विवाह की तमाम रस्मों के बाद फेरे लेने की तैयारी की जा रही थी कि इस दौरान यहां एक युवती मैना के पहुंचने और उसके द्वारा खुद को अमर की पत्नी बताये जाने से गहमा-गहमी मच गई। युवती की बात सुनकर अमर के परिजन और बराती सहित विवाह बंधन में बंधने जा रही युवती और उसके परिजन भौंचक रह गए।

युवती मैना ने यहां उपस्थित लोगों को एक स्टॉप पेपर दिखाया जिसमें नोटरी के समक्ष अमर के साथ प्रेम विवाह करने का जिक्र था। स्टॉम्प पेपर देखकर दुल्हन के पिता ने शादी रूकवा दी। इधर अमर ने अपनी बातों से मुकरना शुरू कर दिया तो हंगामा बढ़ने पर बात पुलिस तक पहुंची। दुल्हन के पिता ने बारात वापस लौटा दी वहीं थाना पहुंचकर अमर और उसके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी अमर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल दाखिल कराया है। 
 

एक साल पहले मुलाकात से बढ़ा प्रेम 
अमर यादव मूलत: जांजगीर चांपा के जिले के ग्राम अमरताल का निवासी है। वहीं मैना के मामा का घर अकलतरा क्षेत्र के ग्राम परसदा में है। एक साल पहले मामा के गांव से लौटते वक्त अकलतरा स्टेशन में दोनों की मुलाकात हुई थी और यहीं से इनके मध्य प्रेम, एक-दूसरे का मोबाईल नंबर लेकर होने वाली बातचीत के जरिये बढ़ा था। बाद में अमर ने कोरबा में एक नोटरी के समक्ष शपथ लेकर मैना से विवाह कर लिया और पत्नी बतौर पुरानी बस्ती में किराए का मकान लेकर रहने लगा।

पीड़िता के  मुताबिक वह दिसंबर 2016 में गर्भवती हुई थी लेकिन तीन माह का शिशु कोख में खराब होने पर अमर ने ही इलाज कराया था। पीड़िता ने सबूत के तौर पर इलाज पर्ची भी पुलिस व युवती के परिजन को दिखाई। मामले में पुलिस ने  पत्नी मैना की रिपोर्ट पर अमर के खिलाफ पहली पत्नी होते हुए दूसरी शादी करने व अनाचार का प्रकरण दर्ज किया है। 

Tags:    

Similar News