दुल्हन के लिबास में ड्यूटी निभाने पहुंची नवविवाहिता,  छुट्टी की अर्जी मंजूर

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सुल्तानपुर में एक नवविवाहिता मतदानकर्मी ने कर्तव्यनिष्ठा की अनूठी मिसाल पेश करते हुये दुल्हन के लिबास में ही पोलिंग बूथ पर अपनी आमद दर्ज करायी;

Update: 2017-11-26 17:31 GMT

सुल्तानपुर।  उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सुल्तानपुर में एक नवविवाहिता मतदानकर्मी ने कर्तव्यनिष्ठा की अनूठी मिसाल पेश करते हुये दुल्हन के लिबास में ही पोलिंग बूथ पर अपनी आमद दर्ज करायी हालांकि चुनाव अधिकारी ने उसे सामाजिक परम्परा का निर्वहन करने के लिये ड्यूटी से मुक्त कर दिया।

दरअसल, नगर निकाय चुनाव के लिए कल शाम प्रशासन पोलिग पार्टियों को भेजने का काम कर रहा था कि तभी उपजिलाधिकारी प्रमोद पाण्डेय के सामने एक नवविवाहित जोड़ा वैवाहिक लिबास में आया।

 पाण्डेय कुछ बोलते कि दुल्हन ने उनके सामने एक अर्जी रख दी जिसमे कहा गया था कि उसका नाम रुक्मणी सिंह है और वह लम्भुआ की निवासी है। उसका विवाह वल्दीराय में पिछली 23/24 नवम्बर को हुआ है जबकि 25 नवम्बर को उसके ससुराल में प्रीतिभोज का आयोजन है।

रूक्मणी ने गुहार लगायी कि यदि वह ड्यूटी करती है तो इस दशा में वह प्रीतभोज में अपने पति के साथ नही बैठ सकेगी। उपजिलाधिकारी ने अर्जी पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये नवविवाहिता को ड्यूटी से मुक्त कर दिया और उसके स्थान पर रिजर्व में रखे गये लोगों में से एक की नियुक्ति कर दी।

दुल्हन और उसके पति ने पाण्डेय का आभार व्यक्त किया और चहकते हुये मतदान स्थल से घर की ओर रवाना हो गये। रूक्मणी ने कहा कि इसके पहले भी वह कई अधिकारी के पास अर्जी कर चुकी थी मगर उसे निराशा हासिल हुयी थी।

 पाण्डेय ने यूनीवार्ता को बताया कि रुकमणी सिंह और उसका पति दोनों शिक्षक है। एक दिन पहले दोनों की शादी हुई थी। मानवीय आधार पर रुक्मणी को ड्यूटी से मुक्त कर दूसरे की ड्यूटी लगा दी गयी है ताकि दुल्हन सामाजिक परम्परा का निर्वहन कर सके।

मतदान में लगे कार्मिको ने उपजिलाधिकारी के इस व्यवहार की जमकर तारीफ की। शिक्षकों ने खासकर उन्हें आभार जताया है।

 

Tags:    

Similar News