दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की गला दबाकर हत्या
बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के जारवाहा धरमपुर गांव में कल देर रात दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-25 12:04 GMT
जमुई। बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के जारवाहा धरमपुर गांव में कल देर रात दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जोरवाहा धरपुर गांव निवासी अमीना खातून (17) की शादी वर्ष 2016 में आजम खान के साथ हुई थी ।
शादी के बाद से ही ससुराल के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर अमीना को प्रताड़ित किया करते थे । इसी को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने अमीना की कल देर रात गला दबाकर हत्या कर दी । सूत्रों ने बताया कि हत्या के बाद से परिवार के सभी सदस्य फरार हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।