मेक्सिको पहुंचा समुद्री तूफान 'विला'

 मेक्सिको के उत्तर-पश्चिमी तट पर 195 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से समुद्री तूफान 'विला' ने दस्तक दी है;

Update: 2018-10-24 16:13 GMT

मेक्सिको सिटी।  मेक्सिको के उत्तर-पश्चिमी तट पर 195 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से समुद्री तूफान 'विला' ने दस्तक दी है। तूफान सिनालोआ तट से टकराया है।

'विला' मंगलवार रात आठ बजे मेक्सिको के उत्तर-पश्चिमी तट पर पहुंचा। इसकी चपेट में मेक्सिको के सिनालोआ के साथ-साथ नयारित और जालिस्को प्रांत भी आए हैं। यह कुछ घंटे बाद डुरांगो और जकाटेकास के इलाकों में पहुंचेगा।

मेक्सिको के मौसम विभाग ने कहा कि इसके असर में एस्कुइनापा क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है जहां 32,000 लोग रहते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News